जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर से मिला भट्ठा एसोसिएशन

WhatsApp Channel Join Now
जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर से मिला भट्ठा एसोसिएशन


मुरादाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। डिस्ट्रिक भट्ठा एसोसिएशन ने भट्टों पर हो रही एसआईबी टीम द्वारा कार्यवाही के सन्दर्भ में एसोसियशन के जिलाध्यक्ष नितिन गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारी मंगलवार को ज्वाइंट कमिश्नर (जीएसटी) महातम सिंह से मुलाकात की, जिसमें भट्टे से सम्बन्धित समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ।

नितिन गुप्ता ने आगे बताया कि ज्वाइंट कमिश्नर (जीएसटी) ने कहा कि भट्टा स्वामी जितनी ईंट तैयार करेंगे उन ईटों का समाधान शुल्क समय से जमा कराएं। ईट बिक्री का समाधान शुल्क समय से जमा कराए। ऐसा करने पर भट्टों पर कोई कार्यवाही नहीं होगी। ज्वाइंट कमिश्नर (जीएसटी) महातम सिंह के साथ असिस्टेन्ट कमिश्नर की. जेसी के साथ असिस्टेंट कमिश्नर पूजा दीक्षित खण्ड-6, ववलेस विवाटी खण्ड-6 उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष भट्टा एसोसियशन के नितिन गुप्ता के साथ संजीव चौधरी, नवीन जैन, कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story