भटिंडा-वाराणसी-भटिंडा व अंबाला कैंट-कटिहार-अंबाला के बीच चलेगी चार ट्रेनें
मुरादाबाद, 15 मार्च (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए चार ट्रेनें फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चलाई जाएगी, जिसमें एक रेलगाड़ी भटिंडा-वाराणसी-भटिंडा के बीच और दूसरी अंबाला कैंट-कटिहार-अंबाला के बीच चलाई जाएगी दोनों ट्रेन अप एंड डाउन दोनों दिशा में संचालित होगी।
सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन संख्या 04530 व 4529 भटिंडा से 22 मार्च को और वाराणसी से 23 मार्च को चलेगी दोनों ट्रेनें एक-एक फेरा लगाएंगे। रेलगाड़ी संख्या 04536 व 04535 अंबाला से 22 मार्च को चलेगी और कटिहार से 23 मार्च को चलेगी दोनों ट्रेनें एक फेरा लगाएंगी।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 04530 भटिंडा से 22 मार्च को रात्रि 8 बजकर 50 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन शाम को 5 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04529 23 मार्च को वाराणसी से 8 बजकर 40 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन शाम को 5 बजे भटिंडा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04536 22 मार्च को अंबाला कैंट से रात्रि 12 बजकर 45 मिनट पर चलेगी जो 24 मार्च को सुबह 5 बजे कटिहार स्टेशन पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 04535 23 मार्च को कटिहार स्टेशन से सुबह 7 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर अंबाला कैंट पहुंचेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित /राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।