दस हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने दी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा
बलरामपुर, 19अक्टूबर(हि.स.)। शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जनपद में शनिवार को संपन्न हुई है। जिले में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर 122 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसका रिजल्ट जनवरी माह में घोषित किया जाएगा। आयोजित परीक्षा में 10 हजार 800 परीक्षार्थीं शामिल हुए।
गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जनपद में तुलसीपुर, गैसड़ी, पचपेड़वा, हरैया, बलरामपुर, उतरौला सहित विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित की गई है। परीक्षा को सम्पन्न कराने के लेकर गायत्री परिवार के दो सौ से अधिक स्वयंसेवक वा स्कूलों के शिक्षक लगाए गए।
संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक गुलाब चंद्र भारती ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर 122 परीक्षा केंद्र बनाए गए। सभी स्थानों पर परीक्षा संपन्न हो गई है। कापियां परीक्षा केंद्रों से गायत्री मंदिर लाया जा रहा है। इस परीक्षा में जूनियर वा सिनियर वर्ग के तकरीबन 11 हजार परिक्षार्थियों ने फार्म भरा था। जिसमें दस हजार, आठ सौ परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। बताया कि यह परीक्षा हर वर्ष अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के द्वारा कराई जाती है। जनवरी माह में इसका परीक्षा फल घोषित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।