भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा, देवरिया बरहज के विधायक बलवंत गोंड के परिवार से मिले

WhatsApp Channel Join Now
भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा, देवरिया बरहज के विधायक बलवंत गोंड के परिवार से मिले


देवरिया, 4 अगस्त (हि.स.)। भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा, देवरिया के जिलाध्यक्ष मुन्शी प्रसाद गोंड

और बरहज के विधायक दीपक मिश्र उर्फ शाका बाबा प्रतिनिधिमंडल के साथ तेलियां कला पहुंच कर मृतक बलवंत गोंड पुत्र लाल बहादुर गोंड के पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग देकर सांत्वना देते हुए ढ़ांढ़स बंधाया । प्रतिनिधिमंडल ने भरोसा दिया कि शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा । विगत दिनों मामूली बात को लेकर बलवंत गोंड को इसी गांव के अमित साहनी पुत्र मुन्ना साहनी, दीपक यादव पुत्र गोपाल यादव, बलवंत यादव पुत्र राजेंद्र यादव इत्यादि लोगों ने बलवंत गोंड को इतना मारा पीटा की चिकित्सकीय उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इतना सब होने के बाद भी मुकदमा न उठाने पर मृतक बलवंत गोंड के भाई चंदन गोंड और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

इस अवसर पर गोंड प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री बैजनाथ गोंड, जिला मीडिया प्रभारी जयनन्द प्रसाद गोंड, राजकिशोर गोंड, अशोक गोंड, राजकुमार गोंड, भगवान दास गोंड, रामधुरी गोंड, जवाहिर गोंड, राजेश गोंड, संजय गोंड और नंदलाल गोंड मौजूद रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / बृजनंदन यादव

Share this story