बारातियों से भरी बोलेरो की ट्रेलर से टक्कर एक बाराती के मौत,कई घायल

WhatsApp Channel Join Now
बारातियों से भरी बोलेरो की ट्रेलर से टक्कर एक बाराती के मौत,कई घायल


बाराबंकी, 29 नवंबर (हि.स.)। हैदरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।वही कई लोग घायल हो गए। गंभीर हुए घायलों को सीएचसी से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

गुरुवार की देर रात कोतवाली हैदरगढ़ के बहरामपुर गांव से बारात गेरावां गांव जा रही और ओहरामऊ के पास बारात की टक्कर पुआल लादने वाले ट्रेलर से हो गई टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। उसमें बैठे बाराती आकाश यादव पुत्र राजेंद्र यादव 18 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। उसके साथ ही सौरभ पुत्र दिनेश 20 वर्ष, आशीष पुत्र रामदास 17 वर्ष, अटल बिहारी सहित दो अन्य घायल हो गए। घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ लाया गया। जंहा उनका ईलाज कर हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वही जब आकाश के परिजनों को उसकी मौत की सूचना मिली तो सीएचसी परिसर में उसके परिजनों वह ग्राम वासियों का जमावड़ा लग गया। आकाश की मौत की बात सुन कर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story