नलकूपों की बिजली फ्री होने पर भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
मेरठ, 07 मार्च (हि.स.)। भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश ने किसानों को नलकूप की बिजली निःशुल्क मिलने की अपनी मांग पर पूरी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को बहुत लाभ मिलेगा।
भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री राज सिंह चौहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश के किसानों को सरकार द्वारा सिंचाई के लिए सरकारी नलकूप और नहर से निःशुल्क सुविधा दी जा रही है। जबकि करोड़ों किसान सिंचाई के लिए अपने निजी नलकूप का प्रयोग करते हैं। इन किसानों को विद्युत बिल का भुगतान करना पड़ता है, ऐसे किसानों के हित को देखते हुए भारतीय किसान संघ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से किसानों की बिजली माफ कराने के लिए जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन दिए थे। इन मांगा को पांच मार्च को योगी सरकारी ने पूरा करते हुए 1.5 करोड़ किसानों परिवारों को नलकूप की बिजली निःशुल्क देने का निर्णय लिया। इस निर्णय से प्रदेश के किसानों में खुशी की लहर जाग्रित हुई। इसके लिए भारतीय किसान संघ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।