भारत विकास परिषद् ने करायी समूह गान प्रतियोगिता
-गोल्डन जुबली प्रथम, इलाहाबाद इंटर कालेज द्वितीय व सीएवी इंटर कालेज तृतीय
प्रयागराज, 25 सितम्बर (हि.स.)। भारत विकास परिषद प्रयाग शाखा ने राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता रानी रेवती देवी विद्या निकेतन में बुधवार काे आयोजित की। मुख्य अतिथि पूर्व मंडलायुक्त आरएस वर्मा रहे। प्रतियोगिता में गोल्डन जुबली स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर इलाहाबाद इंटर कॉलेज की छात्राएं तथा तृतीय स्थान सीएवी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को मिला।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने भारत विकास परिषद द्वारा राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं संस्कारों को युवाओं में जागृत करने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने डीएम के रूप में अपने अनुभवों को साझा कर युवाओं को देश के प्रति जागृत किया। अध्यक्ष डॉ. अल्पना अग्रवाल ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि सभी तैयारी करके आयोजन में भाग ले रहे हैं, जो भविष्य की प्रेरणा भी देगा। कार्यक्रम संयोजक निशीथ जौहरी ने नियमों के विषय में जानकारी दी।
धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शाखा के कार्यक्रम संयोजक सीए नवीन चंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता चार चरणों में है। विजयी प्रतिभागी क्रमशः प्रांत क्षेत्र और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं से देश के प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया जो अपने संदेश मन की बात कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ी साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को 11वीं स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंचाने के लिए किए गए प्रयासों पर ध्यान दें। 2047 में विकसित अर्थव्यवस्था के साथ-साथ विश्व गुरु बनाने की परिकल्पना में सहयोग प्रदान करें।
संचालन सह संयोजक डॉ. जगदीश्वर द्विवेदी ने किया। निर्णायक के रूप में प्रोफेसर इभा सिरोठिया, डॉ. आईना बोस एवं सुप्रसिद्ध गायक मनोज गुप्ता रहे। सभी ने प्रतियोगियों का मनोबल बढ़ाया और भविष्य के लिए सुधारात्मक सुझाव दिए। अंत में भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर पुष्पांजलि कर समापन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।