भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मां भारती के अनमोल रत्न और गरीबों के थे मसीहा: महापौर


प्रयागराज,13 अप्रैल(हि.स.)। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर मां भारती के अनमोल रत्न और देश के गरीबों के मसीहा थे। यह बात रविवार को बाबा साहब की जयंती की पूर्व संध्या पर कीडगंज के दलित बस्ती एवं मधवापुर और चौक के दलित बस्ती में जनसम्पर्क अभियान के दौरान प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने कही।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर मां भारती के अनमोल रत्न है वे समाज के कमजोर वर्ग के मसीहा रहे और किसी दल के नहीं बल्कि देश के नेता रहे। उन्होंने समाज में दबे कुचले एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में अपना पूरा जीवन देश की जनता के लिए समरपित कर दिया।
महापौर गणेश केसरवानी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के पूर्व संध्या पर रविवार को कीडगंज के दलित बस्ती एवं मधवापुर और चौक के दलित बस्ती में जनसंपर्क कर भाजपा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जनकल्याणकारी लाभकारी योजनाओं को बताया।
इस मौके पर महानगर के उपाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल मोदी ,पार्षद मुकेश कसेरा , सोनू पाठक, सुनीता चोपड़ा, मंडल अध्यक्ष अजय आनंद, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा, दिनेश विश्वकर्मा, आशीष द्विवेदी, बब्बन प्रजापति ,अजय जायसवाल, लल्लन जायसवाल ,कुणाल सिंह सुनीता श्रीवास्तव ,जगमोहन गुप्ता ,कल्पना शर्मा, कुलदीप गोस्वामी ,मनीष चौरसिया, विकास जायसवाल, आदि रहे।
Also Read - जबलपुर : आरक्षक की क्रिकेट मैच खेलते समय मौत
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल