भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि 16 अगस्त को

WhatsApp Channel Join Now
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि 16 अगस्त को


लखनऊ, 15 अगस्त (हि. स.)। लखनऊ में किंग जार्ज मेडिकल कालेज के निकट एबीबी कन्वेंशन सेंटर में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि का कार्यक्रम 16 अगस्त की सायं काल चार बजे से होगा। यह कार्यक्रम श्रद्धेय अटल बिहारी मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के लिए कन्वेंशन सेंटर पर गुरुवार को स्वच्छता कार्य किया गया एवं भाजपा समर्थकों द्वारा होर्डिंग लगाने का सिलसिला शुरू हुआ। कार्यक्रम के आयोजन के लिए बनी समिति के संरक्षक और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि लखनऊ में श्रद्धेय अटलजी की तमाम यादें जुड़ी हुई हैं। अटलजी की पुण्यतिथि एवं जन्म दिवस पर प्रतिवर्ष आयोजन कर हम उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। इस वर्ष भी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह एवं एकल काव्य पाठ का आयोजन किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / विद्याकांत मिश्र

Share this story