सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र भारत सैनी ने बनाए अनोखे ग्लब्स, लगेगा 420 से 1600 वाट का झटका

सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र भारत सैनी ने बनाए अनोखे ग्लब्स, लगेगा 420 से 1600 वाट का झटका
WhatsApp Channel Join Now
सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र भारत सैनी ने बनाए अनोखे ग्लब्स, लगेगा 420 से 1600 वाट का झटका


सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र भारत सैनी ने बनाए अनोखे ग्लब्स, लगेगा 420 से 1600 वाट का झटका






















छात्र भारत सैनी के प्रोजेक्ट के लिए न्यास आर्थिक सहयोग करेगा

सरस्वती विद्या मन्दिर में सनातन संस्कृति के साथ आधुनिक विज्ञान ज्ञान की भी शिक्षा दी जाती : पवन जैन

मुरादाबाद, 04 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद के सरस्वती विद्या मन्दिर इटर कालेज के छात्र भारत सैनी ने बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए अनोखे ग्लब्स बनाए हैं। इस पर हाथ लगाने पर 420 से 1600 वाट का झटका लगेगा।

बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास के अध्यक्ष पवन कुमार जैन ने संसाधनों के अभाव में भी इन बच्चों ने ऐसा ग्लब्स बनाया है इनको प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। यह बच्चा कुछ बड़ा कर सकता है।

पवन जैन ने भारत सैनी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि संसाधनों का अभाव में इनका कार्य नहीं रुकेगा। बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास इनके प्रोजेक्ट के लिए आर्थिक सहयोग करेगा।

पवन जैन ने बताया कि निर्यात कारोबार का प्रमुख केंद्र मुरादाबाद यहां के पीतल के उत्पाद विदेश में निर्यात किए जाते हैं। शहर के युवा भी विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं। सरस्वती विद्या मन्दिर में सनातन संस्कृति के साथ-साथ आधुनिक विज्ञान ज्ञान की भी शिक्षा दी जाती है। विज्ञान के क्षेत्र में हमारा प्राचीन भारत बहुत आगे था लेकिन गुलामी के दौर में हम बहुत पीछे रह गए। यदि भारत को विश्व गुरु बनाना है तो हमें प्राचीन भारतीय गौरव और आधुनिक विज्ञान के साथ आगे बढ़ना होगा। इस दृष्टिकोण से सरस्वती शिशु मन्दिर का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है।

इसी कड़ी में 19 साल के छात्र भारत सैनी ने अपने भाई के साथ मिलकर अनोखे ग्लव्स तैयार किए हैं। इन ग्लव्स की मदद से छेड़छाड़ करने वालों को 420 वोल्ट का झटका लगेगा। यह ग्लव्स छात्र ने लगातार बढ़ रही छेड़छाड़ की घटनाओं और बलात्कार जैसी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए हैं। जिससे बहन, बेटियों और महिलाएं सुरक्षित रह सके और अपनी रक्षा स्वयं कर सकें। इन बच्चों के संसाधनों के अभाव को देखते बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास बच्चों की शिक्षा, बस्ता, ड्रेस, अल्प आय वर्ग के बच्चों की स्कूल फीस आदि देने का कार्य करता रहता है। इसी कड़ी में इन बच्चों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story