महापुरुषों के संस्कार और संस्कृति ही हमारे भारत की पहचान : मोहनलाल सैनी
मुरादाबाद, 26 दिसम्बर (हि.स.)। भारत वीरों की धरती है। हमारे महापुरुषों से हमें जो संस्कार और संस्कृति मिली है वही हमारे भारत की पहचान है। वीर बाल दिवस के अवसर पर हम दसवें सिख गुरु गोविन्द सिंह जी के पुत्रों साहिबजादो बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह दोनों वीर सपूतों को उनके साहस को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं, नमन करते हैं।
यह बातें शुक्रवार को बुद्धि विहार स्थित भाजपा कार्यालय पर भाजपा मुरादाबाद महानगर व जिला इकाई द्वारा वीर बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी में
महानगर संगठन प्रभारी व जिला सहकारी बैंक रामपुर के चेयरमैन मोहन लाल सैनी ने कही।
भाजपा महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने कहा कि बहुत कम उम्र में भी उन दोनों वीरों ने अत्याचार के सामने झुकाने से इनकार कर दिया और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने आगे कहा कि सिख समाज के दसवें गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 26 दिसम्बर को गुरु गोविन्द सिंह के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इतनी छोटी उम्र में दोनों वीरों का साहस एवं संकल्प वास्तव में पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है।
जिलाध्यक्ष आकाश कुमार पाल ने कहा कि हमारे वीर सपूतों ने साहबजादों ने जो बलिदान किया वे दोनों छोटे बच्चे अपने धर्म की रक्षा के लिए झुके नहीं और हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी। हमें उनसे शिक्षा लेनी चाहिए।
संगोष्ठी कार्यक्रम के उपरांत आयोजित की गई प्रदर्शनी को सभी ने देखा और उनके विचारों को अपने अंदर ग्रहण करने का संकल्प लिया।
संगोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आकाश कुमार पाल, महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने संयुक्त रूप से एवं संचालन महानगर उपाध्यक्ष राहुल शर्मा ने किया।
संगोष्ठी में जिला प्रभारी राजेश यादव, एमएलसी डा जयपाल सिंह व्यस्त वगोपाल अंजान, गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान जसप्रीत सिंह खुराना, सचिव तेजिंदर सिंह एवं गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यगण, भाजपा जिला महामंत्री राजन विश्नोई, प्रांतीय परिषद सदस्य निमित जायसवाल, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता
आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

