भारत खेलो गेम्स अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला जीत कर आई भारतीय टीम का महापौर ने किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
भारत खेलो गेम्स अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला जीत कर आई भारतीय टीम का महापौर ने किया सम्मानित


- पिछले दिनों नेपाल में आयोजित क्रिकेट श्रृंखला में के बी क्रिकेट अकादमी के क्रिकेट खिलाड़ियों ने 2-0 से श्रृंखला जीती

अयोध्या, 09 अगस्त (हि.स.)। खेलो भारत गेम्स अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का आयाेजन बीते दिनाें नेपाल में किया गया था। प्रतियाेगिता में आयोजित क्रिकेट श्रृंखला में नेपाल व भारत की ओर के बी क्रिकेट अकादमी के बीच खिताबी मुकाबला हुआ। जिसमें के बी क्रिकेट अकादमी की टीम ने 2-0 से जीत कर श्रृंखला अपने नाम

की। आज के बी इंस्टिट्यूट पर वापस लाैट कर आए भारतीय टीम के खिलाड़ियों काे सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया।

कार्यक्रम में के बी इंस्टिट्यूट के खिलाड़ियाें का उत्साहवर्धन करने पहुंचे अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि किक्रेट ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार के खेल से स्वास्थ्य और उत्साह तो बढ़ता ही है, साथ ही स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है। क्रिकेट के खेल से इसके साथ-साथ आपसी एकता तथा भाईचारा का विकास भी होता है।

बताया गया कि सीरीज का पहला मैच नेपाल और भारत के बीच में खेला गया था, जिसमें नेपाल ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 85 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 13 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। भारत की तरफ से अविरल सिंह ने सर्वाधिक चार विकेट लिए तथा शुभम यादव ने तीन विकेट लिए व विनय कनौजिया ने दो और आकाश गिरी ने एक सफलताएं प्राप्त की। इस मैच में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले सिद्धांत पांडे 30 रन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

वहीं सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने नेपाल को 80 रन से हराया। बारिश की वजह से मैच को 20 ओवर से घटकर 15 ओवर कर दिया गया। भारत में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए, जिसमें आकाश गिरी में सर्वाधिक 35 रनाें का याेगदान दिया। वहीं अंकित तिवारी ने 30 रन की पारी खेली। बैटिंग करने उतरी नेपाल की टीम 8.3 ओवर में महज 30 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ अविरल सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट तथा अंकित तिवारी ने दो विकेट लिए। इस अवसर पर क्रिकेट कोच अंबुज शर्मा, अभिभावक सुनील सिंह, रमेश राणा, विष्णु मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story