आगरा कैंट से कोलकाता गंगा सागर यात्रा के लिए भारत गौरव विशेष ट्रेन का संचालन
प्रयागराज, 01 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लि. (आईआरसीटीसी) द्वारा आगरा कैंट से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा कोलकाता गंगा सागर यात्रा बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा का रेल पैकेज का संचालन किया जा रहा है।
इस गाड़ी से विष्णुपद मंदिर और स्थानीय मंदिर गया, बैद्यनाथ मंदिर, जसडीह, जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर, पुरी स्थानीय मंदिर, गंगा सागर, काली मंदिर, कोलकाता काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी, रामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और विभिन्न मंदिर, अयोध्या कवर किए जाएंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दी।
अमित कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में कुल 767 बर्थ उपलब्ध हैं। इनमें से एसी-2 टीयर में 49 सीटें, एसी-3 टीयर में 70 सीटें एवं स्लीपर में 648 सीटें हैं। इस गाड़ी में उतरने चढने के स्टेशन, आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, तथा काशी-बनारस हैं और यात्रा तिथि 25 अप्रैल से 04.मई तक है। ट्रेन के पैकेज में नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी-नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। यह सुविधा एसी 2 टायर, एसी 3 टायर एवं स्लीपर क्लास यात्रा में मिलेगी।
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट ‘www.IRCTC tourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।
लखनऊः 9506890926, 8708785824, 8287930913
कानपुरः 8595924298, 8287930930
आगराः 8287930920
ग्वालियरः 8595924299
झांसीः 8595924291, 8595924300
वाराणसीः 8287930937, 8595924274
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।