भारत गौरव पर्यटक ट्रेन कराएगी प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन कराएगी प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन
WhatsApp Channel Join Now
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन कराएगी प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन




झांसी, 01 अप्रैल(हि.स.)। भारतीय रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने आगरा कैंट से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के माध्यम से कोलकाता गंगा सागर यात्रा का आयोजन किया है। इस यात्रा में भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दौरा किया जाएगा।

यात्रा के मुख्य आकर्षण

यात्रा के मुख्य आकर्षणों में विष्णुपद मंदिर और स्थानीय मंदिर, गया,बैद्यनाथ मंदिर, जसदीह,जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर, पुरी,गंगा सागर, कोलकाता,काली मंदिर, कोलकाता,काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी,रामजन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और विभिन्न मंदिर, अयोध्या आदि शामिल हैं।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां

यात्रा की अवधि - 25 अप्रैल 2024 से 4 मई 2024 तक, कुल 9 रात्रि और 10 दिन रहेगी। कुल सीटें-767 (02 एसी- 49 सीटें, 03 एसी 70 सीटें, स्लीपर 648 सीटें) रहेंगी। उतरने/चढ़ने के स्टेशन आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, और काशी-बनारस आदि रहेंगे।

यात्रा में शामिल सुविधाएं

यात्रा के दौरान नाश्ता और दोपहर और रात्रि का शाकाहारी भोजन,एसीव नॉन-एसी बसों के माध्यम से स्थानीय दर्शन,एलटीसी और ईएमआई की सुविधा आदि शामिल हैं।

यात्रा की कीमतें विभिन्न श्रेणियों में

यात्रा के लिए अलग-अलग श्रेणियों के किराए में इकोनॉमी श्रेणी (स्लीपर क्लास): 17,500 रूपये प्रति व्यक्ति,स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास): रु. 28,300 प्रति व्यक्ति, कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास): रु. 37,200 प्रति व्यक्ति शामिल हैं।

यहां करें संपर्क

यात्रा की बुकिंग के लिए आप निम्नलिखित संपर्क कर सकते हैं। इनमें लखनऊ: 9506890926, 8708785824, और 8287930913,कानपुर: 8595924298, 8287930930,आगरा: 8287930920, ग्वालियरः 8595924299,झांसी: 8595924291, 8595924300,वाराणसीः 8287930937, 8595924274 मोबाइल नंबर शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story