आजादी के मायने भारत बेहतर समझता है : कुलपति
गोरखपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में वृहद वृक्षारोपण और 'हर घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने तिरंगा-यात्रा निकाली।
कुलपति प्रो. पूनम ने कहा कि आजादी के मायने किसी दूसरे से भारत बेहतर समझता है। अंग्रेजों से गुलामी के खिलाफ जंग, विभाजन की विभीषिका और आजादी, भारत की स्थिति औरों से अलग करती है।
तिरंगा-यात्रा कार्यक्रम का समापन समन्वयक प्रो. मनीष कुमार श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इस अवसर पर संपत्ति अधिकारी डॉ. अमित कुमार उपाध्याय, डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी, डॉ. मीतू सिंह, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. अंशु गुप्ता, डॉ. हर्षदेव वर्मा, डॉ. राहुल मिश्रा समेत शिक्षकगण, विद्यार्थी तथा एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।