यूपी सब जूनियर बालक खो-खो टीम के कोच बने भानु प्रताप दुबे

WhatsApp Channel Join Now
यूपी सब जूनियर बालक खो-खो टीम के कोच बने भानु प्रताप दुबे


औरैया, 12 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के खेल जगत के लिए गर्व का विषय है कि जनपद औरैया के अजीतमल निवासी भानु प्रताप दुबे को यूपी सब जूनियर बालक खो-खो टीम का कोच नियुक्त किया गया है। यह टीम गुजरात के सूरत शहर में 12 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित होने वाली खो-खो इंडिया सब जूनियर बालक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।

उत्तर प्रदेश खो-खो टीम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टीम में जौनपुर से यश, लखनऊ से विराट, मुरादाबाद से अक्षित, बनारस से देवांश एवं चंद्रपाल, अयोध्या से वीर यादव, शुभांशु व नैतिक, हरदोई से जावेद व हीरालाल तथा मेरठ से वैभव व पवित्र को स्थान मिला है। यह चयन प्रदेश में खो-खो खेल की मजबूत प्रतिभा और व्यापक पहुंच को दर्शाता है।

भानु प्रताप दुबे की कोच के रूप में नियुक्ति पर खेल प्रेमियों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। उनकी इस उपलब्धि पर कृष्ण मोहन उपाध्याय (अध्यक्ष, ओलंपिक संघ औरैया), होशियार सिंह (पीटीआई, जनता इंटर कॉलेज अजीतमल), प्रदेश सचिव खो-खो, तिलक महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य असमत उल्ला खां, इंद्रपाल गुर्जर, ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव मनीष मिश्रा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों एवं क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

खेल जगत से जुड़े लोगों का कहना है कि भानु प्रताप दुबे के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेगी। उनकी नियुक्ति से न केवल औरैया जनपद बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story