बुढ़वा मंगल को जेल में भंडारा, बंदियों के साथ जेल अधिकारियों ने चखा प्रसाद

बुढ़वा मंगल को जेल में भंडारा, बंदियों के साथ जेल अधिकारियों ने चखा प्रसाद
WhatsApp Channel Join Now
बुढ़वा मंगल को जेल में भंडारा, बंदियों के साथ जेल अधिकारियों ने चखा प्रसाद


मीरजापुर, 18 जून (हि.स.)। हिंदू धर्म में ज्येष्ठ मास का बड़ा महत्व है और उसमें भी खास है इस महीने में पड़ने वाला मंगलवार। अंतिम बड़े मंगलवार को जिला जेल में बंदियों और उनके मुलाकाती परिजन को शीतल शरबत का वितरण जेलकर्मियों ने किया। इसके अलावा भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें जेल स्टाफ और बंदियों ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।

जेलर अरूण मिश्र ने बताया कि बड़े मंगल को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए लोग बजरंगबली की पूजा करते हैं। साथ ही दान-पुण्य और भंडारे का भी आयोजन करते हैं। इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। जेल प्रांगण स्थित श्रीहनुमान मंदिर में विधिवत पूजन के पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारे में प्रसाद के रूप में पूड़ी, चने तथा कद्दू की सब्जी और हलवा सभी बंदियों एवं जेल स्टाफ ने एक साथ बैठकर ग्रहण किया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story