भामाशाह जयंती को व्यापारिक कल्याण दिवस के रूप में मनाया, व्यापारियों को किया सम्मानित
- अल्पकालिक, मध्यकालिक व दीर्घकालिक योजनाओं के क्रियान्वयन से व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
मीरजापुर, 29 जून (हि.स.)। विकास भवन स्थित सभागार में संस्कृति विभाग, राज्य कर विभाग तथा जिला प्रशासन की ओर से आयोजित दानवीर भामाशाह जयन्ती पर शनिवार को व्यापारी कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। दानवीर भामाषाह के जीवन चरित्र पर भी वक्ताओं ने प्रकाष डाला एवं व्यापारियों, उद्यमियों एवं नागरिकों से ‘राष्ट्र प्रथम’ का संकल्प लेने का आह्वाहन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकरी प्रियंका निरंजन ने दानवीर भामाशाह के भारतीय इतिहास में योगदान को ‘‘व्यापारी कल्याण दिवस’’ के रूप में मनाए जाने की महत्ता पर प्रकाश डाला। जनपद के उद्यमियों व व्यापारियों के लिए अल्पकालिक, मध्यकालिक व दीर्घकालिक योजनाओं के क्रियान्वयन से व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया। महान दानवीर भामाशाह के जीवन से सम्बंधित स्वरांजलि एवं संास्कृतिक कार्यक्रम का कलाकारों ने आयोजन कर भामाशाह के जीवन के बारे में गीत के माध्यम से जानकारी दी।
मीरजापुर के सर्वाधिक कर देने वाले व्यापारियों मां महामाया अलाय प्राइवेट लिमिटेड, ओबीटी प्राइवेट लिमिटेड, क्षितिज आटो ह्वीलर्स, अन्नपूर्णां एग्रो इंडस्ट्रीज, वर्द्धमान एक्सपोर्टस, मीरजापुर मेटल एसोसिएशन, खण्डेलवाल हैण्डीक्राफ्ट्स आदि फर्मों के प्रतिनिधियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर मीरजापुर सम्भाग ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।