चिन्तन शिविर में भाकियू ने हरिद्वार चलने का आह्वान किया

WhatsApp Channel Join Now
चिन्तन शिविर में भाकियू ने हरिद्वार चलने का आह्वान किया


















बिजनौर, 26 मई ( हि.स.) । भारतीय किसान यूनियन युवा की सीआर फार्म बैंकट हॉल नहटौर मैं आयोजित बैठक में हरिद्वार में होने वाले 15 16 17 व 18 जून को चिंतन शिविर के विषय में चर्चा की गई।

आयोजित बैठक में संगठन के 15 से 18 जून तक हरिद्वार में होने वाले चिंतन शिविर में कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि युवा जिला अध्यक्ष सरदार वीरेंद्र सिंह बाठ ने कार्यकर्ताओं से कहा की चिंतन शिविर में विशेष मुद्दों पर मनन किया जाएगा।

बैठक में बिजनौर नगर अध्यक्ष संदीप चौधरी जिला कार्यालय प्रभारी रोहित राणा नहटौर युवा ब्लॉक अध्यक्ष पुनीत तुसियार धामपुर युवा ब्लॉक अध्यक्ष अमित चौधरी हलदौर युवा ब्लॉक अध्यक्ष अरुण नेता कोतवाली युवा ब्लॉक अध्यक्ष रोहित राणा किरतपुर युवा ब्लॉक अध्यक्ष सन्नी चौधरी बिजनौर युवा तहसील अध्यक्ष सरदार मनप्रीत नगीना और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे । नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/बृजनंदन

Share this story