भाजयुमो कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग, कांग्रेस ने एसीपी को सौंपा पत्र

WhatsApp Channel Join Now
भाजयुमो कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग, कांग्रेस ने एसीपी को सौंपा पत्र


वाराणसी, 20 अप्रैल (हि.स.)। मैदागिन स्थित कांग्रेस महानगर कार्यालय के समक्ष पिछले दिनों भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं के किए गए प्रदर्शन को लेकर सियासी गर्मी तेज हो गई है। इस प्रदर्शन के दौरान सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनका पुतला दहन किया गया था, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।

कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह और अधिवक्ता लोकेश सिंह ने इस संबंध में शनिवार को एसीपी (कानून व्यवस्था) को एक पत्र सौंपा। पत्र में उन्होंने भाजयुमो कार्यकर्ताओं की इस हरकत को गंभीर आपराधिक कृत्य बताया। उन्हाेंने ऐसा करने वालाें के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस मामले में शीघ्र और सख्त कार्रवाई नहीं करता है, तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story