शहर पश्चिमी से अब माफिया नहीं शिक्षित बच्चे निकल रहे हैं : सिद्धार्थ नाथ सिंह

शहर पश्चिमी से अब माफिया नहीं शिक्षित बच्चे निकल रहे हैं : सिद्धार्थ नाथ सिंह
WhatsApp Channel Join Now
शहर पश्चिमी से अब माफिया नहीं शिक्षित बच्चे निकल रहे हैं : सिद्धार्थ नाथ सिंह


प्रयागराज, 06 मार्च (हि.स.)। शहर पश्चिमी में जहां पहले माफिया निकलते थे आज शिक्षा जगत में उत्कृष्ट शिक्षा व व्यवस्था से योग्य बच्चे निकल रहे हैं। शिक्षक ही समाज का आईना होता है। मुझे खुशी है कि उत्तर प्रदेश के 850 ब्लाॅकों में से भगवतपुर ब्लॉक ने कायाकल्प उन्मुखीकरण योजना में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह बातें मनौरी स्थित एक गेस्ट हाउस में सभासद, प्रधान, प्रधानाध्यापक, ग्राम सचिव की बैठक में शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहीं।

उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान गांव के विकास का आधार है, गरीब व असहाय लोगों के जीवन रेखा हैं। ग्राम सचिव निष्पक्ष होकर गरीब व असहाय लोगों की मदद कर मोदी और योगी सरकार के संकल्प को पूरा करने में ऊर्जा लगाए। जाति और धर्म की दूरी को केवल शिक्षा ही खत्म ही कर सकता हैं। शिक्षा ही युग परिवर्तन का इतिहास लिखता हैं।

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष मार्च 2025 तक में उत्तर प्रदेश का कायाकल्प उन्मुखीकरण योजना में प्रयागराज का भगवतपुर ब्लॉक स्थापित करने का संकल्प लें। मैं एक बड़ा आयोजन कर मुख्यमंत्री योगी के हाथों से सम्मान दिलाऊंगा। उत्कृष्ट कार्य का योगदान देने वाले अध्यापकों, प्रधान एवं समाजसेवियों को प्रमाणपत्र देकर पूर्व मंत्री ने सम्मानित किया।

खंड शिक्षा अधिकारी क्षमा शंकर पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राथमिक व जूनियर स्तर की शिक्षा को बेहतर निर्माण के लिए 19 पैरामीटर निर्धारित किया हैं। जिस पर विधायक के निर्देशानुसार प्रधान, ग्राम सचिव, अध्यापकों एवं अभिभावकों के सहयोग से पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग साढ़े आठ सौ ब्लॉकों में से भगवतपुर ब्लॉक को तीसरा स्थान दिलाने में सराहनीय योगदान देकर स्थापित कराया।

उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर भगवतपुर ब्लॉक को आदर्श ब्लॉक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी भगवतपुर, वीरेंद्र पासी, रामलोचन साहू, दीपिका जैसल, कमलेश मिश्रा, हरीश चंद जायसवाल, अरुण श्रीवास्तव, विक्रम सिंह पटेल, मनोज कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story