जमालपुर में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा की शुरुआत
वाराणसी, 20 नवम्बर (हि.स.)। मिर्जापुर जनपद के जमालपुर कस्बे में हरी प्रसाद दुबे के आवासीय परिसर में आयोजित आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सोमवार को ज्ञानगंगा की बरसात हुई। कथा के पूर्व बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर मंगल कलश रख कस्बा में परिक्रमा करते हुए वापस कथा स्थल पर पहुंचीं। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं पूरे राह भक्ति भाव से भजन कीर्तन करती रहीं। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं पर पुष्पवर्षा भी हुई। आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल पत्रकार लोकेश चंद्रा ने बताया कि कलश यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किया। महिलाओं ने मंगल गीत गाकर परिक्रमा को पूरा किया। मंगल कलश यात्रा के बाद कथा व्यास ‘डा साई शंकर मिर्दुल महाराज जी’ श्रीधाम वृंदावन के व्यासपीठ की पूजा हुई। इसके बाद डॉ. साई शंकर ने भागवत महात्म की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि यह कथा 17 से चल रही है। 25 नवम्बर को इसका समापन होगा। कथा में कुल गुरु पंडित अरविन्द पाण्डेय, सत्या हरी दुबे, आशीष दुबे, उपेंद्र दुबे, राजेश दुबे, मनीष दुबे, योगेश दुबे रोहित दुबे सहित कस्बा के लोगों ने भी भागीदारी की।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।