भगवान शिव की आराधना के लिए व्यक्ति को धर्म की शरण में जाना होगा : सुधांशु महाराज
- कार्यक्रम में मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर जनपद से श्रद्धालु पहुंचे
मुरादाबाद, 15 सितम्बर (हि.स.)। भगवान शिव की आराधना के लिए व्यक्ति को धर्म की शरण में जाना होगा। भगवान शिव बिना मांगे अपने भक्तों को देने वाले हैं। उनकी कृपा पाने के लिए आपको धर्मी बनना होगा।
यह बातें रविवार को विश्व जागृति मिशन के संस्थापक आचार्य सुधांशु महाराज ने मुरादाबाद में एक दिवसीय भक्ति सत्संग को संबोधित करते हुए कही। भक्ति सत्संग कार्यक्रम में मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर जनपद से श्रद्धालु पहुंचे।
होटल मिड टाउन रामगंगा विहार में आयोजित एक दिवसीय भक्ति सत्संग सुधांशु महाराज ने कहा कि धर्म का मूल दया है। धर्म जब आपके जीवन में होगा तो शिवजी आपसे दूर नहीं हैं। धर्म भगवान को आपके पास लेकर आता है। धर्म वाले जहां बसते हैं, वहां भगवान का वास होता है और उनकी कृपा बरसती है। उन्होंने आगे बताया कि जहां कोई नहीं जाएगा, वहां भी रोशनी बनकर शिवजी का नाम आपके साथ रहेगा। जब हम कर्मों की अंधी सुरंग के पार जाने की कोशिश करते हैं तो उस समय हमारे मुंह से निकला हुआ शिव नाम रोशनी बनकर दुख से पार ले जाने के लिए हमारा सहारा बनता है। जो मुक्ति दे, सभी तरह के डर को खत्म कर सके, जो पुण्य की शक्ति बन जाता है, ऐसे ये दो अक्षर हैं शिव।
आचार्य सुधांशु महाराज ने कहा कि धर्म, अर्थ, उत्तम स्वास्थ्य का चिंतक वेद आदि शास्त्रों के स्वाध्याय के लिए अपने जीवन में नियम अवश्य बनाएं और उसका पालन करें। पूजन के पश्चात भगवान शिव के सामने मंदिर के किसी कोने में बैठकर विग्रह को आंखों से देखते हुए भगवान की करुणा को महसूस करें। महसूस करें कि आपके आज्ञा चक्र पर शांति, प्रेम और आनंद की किरणें पड़ रही हैं और भगवान से शांति की प्रार्थना करें।
इस मौके पर विश्व जागृति मिशन मुरादाबाद मंडल के कार्यकारी प्रधान राजीव गुलाटी, प्रधान राकेश अग्रवाल, महामंत्री प्रवीण अग्रवाल, चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिनव अग्रवाल, तरुण मदान आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।