भगवान महावीर जयंती महोत्सव समिति ने निकाली शोभा यात्रा

भगवान महावीर जयंती महोत्सव समिति ने निकाली शोभा यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
भगवान महावीर जयंती महोत्सव समिति ने निकाली शोभा यात्रा










मुरादाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। भगवान महावीर जयंती महोत्सव समिति द्वारा रविवार को भगवान महावीर का जन्म कल्याणक (जयंती) धूमधाम से मनाई गई। समिति द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में भगवान महावीर के रथ को खींचने की श्रद्धालुओं में होड़ रही। झांकियों से भगवान का अहिंसा परमो धर्म का संदेश प्रसारित किया गया। पंचायत भवन में भी अनेक कार्यक्रम हुए।

जीलाल मोहल्ला स्थित जैन मंदिर से आरंभ हुई शोभायात्रा में चांदी के रथ पर भगवान महावीर विराजमान रहे। नंगे पैर चल रहे युवाओं में रथ को खींचने की होड़ रही। रथ पर भगवान को लेकर खवासी के रूप में अभिषेक जैन रहे। रथ के सारथी के रूप में सम्यक जैन रहे। रथ पर कुबेर के रूप में प्रवीन जैन चलत रहे। भगवान के चार इंद्र के रूप में विवेक, अजय, नमन और सरल भगवान के चारों ओर चमर ढुलाते रहे। भजन गायक राम कुमार परदेसी के भजनों पर महिला-पुरुष सभी थिरकते रहे। घोड़ों पर सवार बच्चों और भगवान महावीर के संदेश लिखे बोर्ड लिए लोग चलते रहे। रास्ते में पड़े जैन समाज के प्रतिष्ठानों पर जल वितरण कर और आरती कर यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा बाजार गंज, गुरहट्टी होते हुए पंचायत भवन पहुंची। पंचायत भवन में आचार्य श्री ने प्रवचन के माध्यम से श्रद्धालुओं को ज्ञान दिया। यहां असहाय लोगों के लिए निशुल्क रसोई का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन सहित मनीष जैन, प्रफुल जैन, संयोजक नितिन जैन, अनिल जैन, सचिन, नीरज, अनूप,भरत, रवि, अरविंद जैन, अशोक जैन,दीपक जैन,समीर जैन, संदीप जैन, नीरज जैन, नीलम जैन,शिखा जैन,जयारानी जैन, सुंजला जैन उषा जैन, सुषमा जैन, टीएमयू के वाइस चेयरमैन मनीष जैन, अर्चना जैन आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story