भगवान लीलाओं से रज, अग्नि, जल को करते हैं शुद्ध : स्वामी ब्रह्माश्रम

WhatsApp Channel Join Now
भगवान लीलाओं से रज, अग्नि, जल को करते हैं शुद्ध : स्वामी ब्रह्माश्रम


प्रयागराज, 19 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज की भागवद कथा माघ मेला के सेक्टर-6 ओल्ड जीटी रोड पर चल रही है।

सोमवार को पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने कथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं और गोवर्धन लीला का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान लीला से रज, अग्नि और जल को शुद्ध करते हैं। भगवान लोगों को जीवन की राह, चरित्र की राह, सदगति की राह, कर्म की राह, उन्नति की राह, धर्म की राह दिखाते हुए मोक्ष और सदगति की राह पर लें जाते हैं। कथा के मुख्य यजमान प्रयागराज के पूर्व टीटीई बैजनाथ मिश्र और सुनीता मिश्रा हैं।

उल्लेखनीय है कि, कथा का समापन 21 जनवरी को होगा। शिविर में माघी पूर्णिमा तक सुबह जलपान का वितरण और उसके बाद संत, श्रद्धालुओं के लिए भण्डारा चलता है जिसमें बड़ी संख्या मे लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story