भाजपा कार्यालय में मनाई गई भगत सिंह की जयंती
लखनऊ, 27 सितंबर (हि.स.)। क्रांतिकारी भगत सिंह की जयंती पर भाजपा मुख्यालय स्थित मालवीय ग्रन्थालय में संगोष्ठी हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रदेश प्रभारी विभाग प्रकोष्ठ ओम प्रकाश ने कहा कि क्रांतिकारियों के सपनों का भारत बनाने के लिए अपने को समर्पित करना है।
कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए भाजपा की प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा ने कहा कि आज देश के लिये जीने की आवश्यकता है एक भारत ,श्रेष्ठ भारत तभी बनेगा। डॉ रवि सिंह से देश हित में युवा पीढ़ी को आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन साधक राज कुमार ने किया। इस माैके पर विनोद तिवारी, डॉ. हरनाम सिंह, ई.विद्या भूषण गोंड़, रविन्द्र, चेत नारायण सिंह आदि प्रमुख लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।