भारत जोड़ो न्याय यात्रा:राहुल को दिखाए गए काले झंडे,भाजपा कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
रायबरेली,20फरवरी(हि. स.)।राहुल गांधी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान रायबरेली में कई जगह विरोध झेलना पड़ा।कुछ जगहों में उन्हें काले झंडे दिखाए गए और नारेबाजी भी की गई।हालांकि राहुल गांधी बिना प्रतिक्रिया दिए आगे की ओर रवाना हो गए।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ करीब दो बजे राहुल गांधी रायबरेली की सीमा पर पहुंचे,यहां उनका भव्य स्वागत किया गया।खुली जीप में सवार राहुल हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन कर रहे थे।जिले में 28 जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया।संदी चौराहा, राही,मलिक मऊ,मोटल चौराहा,सिविल लाइन,डिग्री काॅलेज चौराहा,हाथी पार्क, चंदा पुर कोठी,सुपर मार्केट,हरचंदपुर, बछरावां होते हुए न्याय यात्रा लखनऊ की सीमा में प्रवेश कर गई।शहर में एक जगह उन्हें काले झंडे दिखाए गए।इसके अलावा भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की,जिससे कुछ देर अफरा तफरी रही और कांग्रेस-भाजपा के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए।पुलिस ने सभी को अलग किया।
हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।