भाजपा ने संकल्प पत्र किया जारी...युवा, किसान और गरीबों से किये वादे...
बरेली, 15 अप्रैल (हि.स.) । लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस वार्ता करते हुए घोषणा पत्र के बारे में जानकारी दी । 76 पेज के इस प्रपत्र में भाजपा की ओर से अगले 5 साल के लिए मुफ्त राशन की गारंटी दी गई है। भाजपा की ओर से जारी किए गए मेनिफेस्टो में युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों पर ध्यान केंद्रित किया है। इस दौरान भाजपा कार्यालय पर उपमुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्या, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना, बरेली लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार, आंवला लोकसभा के प्रत्याशी एवं सांसद धर्मेंद्र कश्यप भी मौजूद रहे।
लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों का प्रचार- प्रसार करने उतरे उपमुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्या, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह नें प्रेस वार्ता की। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रेस वार्ता में मीडिया से मुख़ातिब होते हुए कहा कि भाजपा का संकल्प मोदी की गारंटी 2024 संकल्प पत्र है।संकल्प पत्र को 24 समूहों में बांटा है। 10 सोशल ग्रुप में गरीब, युवा, मध्यम वर्ग मछुआरे, वंचित वर्ग, सीनियर सिटीजन, पिछड़े एवं कमजोर वर्ग शामिल हैं। वहीं, गवर्नेंस को 14 सेक्टर में बांटा गया है।पूरे देश ने इस बात को माना है कि मोदी की गारंटी, यानी गारंटी के पूरे होने की गारंटी। भाजपा जो कहती है, उसे तो पूरा करती ही है। वहीं, 5 लाख तक मुफ्त इलाज जारी रहेगा।
आयुष्मान के दायरे में ट्रांसडजेंडर आएंगे। छोटे कस्बों में स्वनिधि योजना का विस्तार होगा। 5 साल में नारी शक्ति की भागीदारी बढ़ेगी।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, डॉक्टर एमपी आर्य,डॉ राघवेंद्र शर्मा, प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य, जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह,जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।