उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित
देवरिया, 13 अगस्त (हि.स.)। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत आज साै दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम के तहत विकास भवन स्थित गांधी सभागार में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत दीप प्रज्वलन कर की गई।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि महिलाएं सभी क्षेत्रों में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहीं हैं। समाज में बेटियों का बहुत बड़ा किरदार हैं। बेटियां दुनिया भर में नाम रोशन कर रहीं हैं। बेटियां कुछ भी कर सकती हैं। उत्कृष्ट कार्य कर सम्मानित होने वाली महिलाओं से अन्य बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे जीवन में कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित होंगी। सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने सम्मानित होने वाली कार्मिकों को बधाई दी।
इन्हें किया गया सम्मानित वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक नीतू भारती, मनोवैज्ञानिक मीनू जायसवाल, पुलिस उपनिरीक्षक सरोजनी, वन स्टॉप सेंटर की स्टॉफ नर्स वंदना सिंह, चांदनी मिश्रा, सोशल ऑडिट विभाग से नीतू सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरस्वती त्रिपाठी, निधि दुबे, अनीता वर्मा, ममता यादव, आशा देवी, रिंकी देवी, पूनम पांडेय, शालिनी श्रीवास्तव, रोशन आरा, सुनीता सोनकर शामिल रही ।
इन बच्चों को मिली स्कॉलरशिपउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत माही वर्मा, साहिल अंसारी, अदिति, आदित्य, सारांश श्रीवास्तव, अनन्या, अनामिका, चुलबुल पटेल आदि को स्वीकृति पत्र दिया गया। इन बच्चों के खाते में प्रतिमाह चार हजार की धनराशि आएगी। इन बच्चों के पिता की मृत्यु हो चुकी है, किंतु माँ हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई इस योजना से एकल अभिभावक वाले बच्चों की पढ़ाई-लिखाई सुचारू रूप से संभव होती हैं ।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।