राज्यपाल आनंदीबेन पेटल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की दी शुभकामनाएं

WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल आनंदीबेन पेटल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की दी शुभकामनाएं


लखनऊ, 03 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पावन देवी के नौ स्वरूपों की आराधना का अवसर है ऐसे पूरी श्रद्धा भाव से मनाए और मंगल लाभ के साथ सुख समृद्धि को प्राप्त करें।

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि माता दुर्गा के नौ स्वरूपों को श्रद्धा के साथ पूजन करने का पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं। यह पर्व मां दुर्गा की आराधना का समय है। जो हमें शक्ति, साहस और भक्ति की प्रेरणा देता है। सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना को पूर्ण करता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शारदीय नवरात्रि के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री को लेकर लिखा कि 'वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्। वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥'

जगज्जननी माँ भगवती की उपासना के पावन महापर्व 'शारदीय नवरात्रि' के प्रथम दिवस पर माँ शैलपुत्री से प्रार्थना है कि जगत में दुष्प्रवृत्तियों का विनाश हो, सद्प्रवृत्तियों का उन्नयन हो व चहुंओर खुशहाली और समृद्धि हो। जय माँ शैलपुत्री।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने नवरात्रि के प्रारंभ के अवसर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि 'या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।'

शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन अनंत शक्ति माता भगवती जी की प्रथम स्वरूपा माँ शैलपुत्री जी के पूजन दिवस के सुअवसर आप सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। माँ शैलपुत्री सभी का कल्याण करें।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से शारदीय नव​रात्रि पर लिखा कि 'देवि प्रपन्नार्ति हरे प्रसीद प्रसीद मातर्जगतो अखिलस्य। प्रसीद विश्वेश्वरी पाहि विश्वं त्वमिश्वरी देवि चराचरस्य।।'

पर्वतराज हिमालय की पुत्री व माँ जगदम्बा की प्रथम स्वरूपा माँ शैलपुत्री से आप सभी भक्तगणों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि माँ जगदम्बा की प्रथम स्वरूपा माँ शैलपुत्री से आप सभी भक्तगणों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story