भारतीय रेल ने माल ढुलाई में 1500 मिलियन टन का आंकड़ा पार किया

भारतीय रेल ने माल ढुलाई में 1500 मिलियन टन का आंकड़ा पार किया
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय रेल ने माल ढुलाई में 1500 मिलियन टन का आंकड़ा पार किया


--भारतीय रेल का कुल राजस्व 2.40 लाख करोड़ रुपये हुआ

--भारतीय रेल ने जारी वित्त वर्ष में 5100 किलोमीटर ट्रैक बिछाने का लक्ष्य प्राप्त किया

प्रयागराज, 15 मार्च (हि.स.)। भारतीय रेल वित्तीय वर्ष 2023-24 में माल ढुलाई व्यवसाय, कुल राजस्व, ट्रैक बिछाने के मामले में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करने की राह पर है। प्रारम्भिक आंकड़ों के अनुसार, भारतीय रेल ने आज 15 मार्च को 1500 मिलियन टन की मूल माल ढुलाई को पार कर लिया है।

यह जानकारी वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने दी। उन्होंने बताया कि इससे पहले, भारतीय रेल ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1512 मिलियन टन की अब तक की सबसे अच्छी माल ढुलाई की थी। इस वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान, भारतीय रेलवे का कुल राजस्व अब तक 2.40 लाख करोड़ रुपये है। पिछले वर्ष 15 मार्च को कुल राजस्व 2.23 लाख करोड़ रुपये था। इसमें 17000 करोड़ की वृद्धि हुई। इस वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय रेल का कुल व्यय 2.26 लाख करोड़ रुपये है।

उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान यात्रा करने वाले कुल यात्रियों की संख्या 648 करोड़ है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि के आंकड़ों की तुलना में 52 करोड़ अधिक है। पिछले वर्ष यात्रा करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 596 करोड़ थी। जारी वित्तीय वर्ष में अब तक भारतीय रेल द्वारा 5100 किलोमीटर नई ट्रैक बिछाई गई है। इस वित्त वर्ष में औसत दैनिक ट्रैक प्रतिदिन 14 किलोमीटर से अधिक है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story