पात्रों तक पहुंचे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ: धर्मपाल सिंह

पात्रों तक पहुंचे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ: धर्मपाल सिंह
WhatsApp Channel Join Now
पात्रों तक पहुंचे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ: धर्मपाल सिंह


पात्रों तक पहुंचे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ: धर्मपाल सिंह


मेरठ, 09 दिसम्बर (हि.स.)। मेरठ जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई है। इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार करके पात्रों तक इनका लाभ पहुंचाया जाए। इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।

विकास भवन सभागार में शनिवार को प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था का मामला मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है। इसमें ढिलाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। अपराधियों को जेल भेजा जाए और मुकदमों की प्रभावी पैरवी हो। शहर में कूड़े के ढेर साफ होने चाहिए। सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। विकास कार्यों में गुणवत्ता होनी चाहिए और वे समय पर पूरे किए जाए। दिव्यांग, वृद्ध और विधवा पेंशन के पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ पहुंचाया जाए। आवासविहीन गरीबों को आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराए जाए। सर्दियों में रैन बसेरे में अलाव की भी व्यवस्था की जाए।

प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि अवैध निर्माण के नाम पर किसी छोटे व्यक्ति को परेशान न किया जाए। नियमों के तहत उनका शमन किया जाए। सरकारी योजनाओं का भौतिक सत्यापन कराया जाए। शहर को अतिक्रमण मुक्त और जाम मुक्त बनाया जाए। इसके लिए विशेष अभियान चलाए जाए।

इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सजवाण, नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा, एमडीए वीसी अभिषेक पांडेय आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story