केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभार्थियों को किया गया जागरूक
प्रयागराज, 30 नवम्बर (हि.स.)। भारत सरकार द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं को लेकर नगर निगम द्वारा गुरूवार को कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें लाभार्थियों से वार्ता कर केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए रजिस्ट्रेशन कराया गया एवं पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ प्राप्त होने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महापौर ने केन्द्र-राज्य सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। सांसद केशरी देवी पटेल ने प्रयागराज जनपद में पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय, आयुष्मान भारत योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना के सम्बन्ध में जानकारी दी। उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योजनाओं के संतृप्तीकरण में किये गये सहयोग पर धन्यवाद व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि, केन्द्र सरकार द्वारा आदेश के क्रम में 15 नवम्बर से 26 जनवरी तक ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के अन्तर्गत योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरिच गतिविधियों का आयोजन नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए पत्थर गिरिजाघर चौराहे पर आईईसी वैन, आडियो विजुअल ऐड, ब्रोशर, पैम्फलेट, बुकलेट आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार का कार्य कराया गया। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग भारत सरकार द्वारा जागरूकता हेतु कैलेण्डर एवं पम्पलेट वितरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर गणेश केशरवानी, सांसद केशरी देवी पटेल, समस्त पार्षदगण, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, दीपेन्द्र यादव, अरविन्द राय, अपर नगर आयुक्त, दीपशिखा पाण्डेय सहायक नगर आयुक्त, राम मूरत नोडल अधिकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, समस्त जोनल अधिकारी एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त//बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।