महाकुम्भ के पहले जनता को मिलेगी बेगम बाजार रेलवे ओवरब्रिज की सौगात

महाकुम्भ के पहले जनता को मिलेगी बेगम बाजार रेलवे ओवरब्रिज की सौगात
WhatsApp Channel Join Now
महाकुम्भ के पहले जनता को मिलेगी बेगम बाजार रेलवे ओवरब्रिज की सौगात


प्रयागराज, 15 दिसम्बर (हि.स.)। शहर के महत्वपूर्ण बेगम बाजार रेलवे ओवर ब्रिज की लागत लगभग 129 करोड़ रुपये में हो सकेगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार के नगरीय विकास मंत्री ए के शर्मा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह द्वारा मांगी गयी सूचना पर दी।

ज्ञातव्य हो कि, बेगम बाजार आरओबी का कार्य कुम्भ 2019 के पहले ही पूरा हो जाना था। काम भी इसका तेजी से शुरू हुआ था। लगभग 91 प्रतिशत काम पूरा होने के बाद एयरफोर्स की ओर से आपत्ति आ गई। जिसके बाद अचानक काम बंद हो गया। वायुसेना की ओर से कहा गया कि आरओबी के चलते उनके एयरपोर्ट की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है। इसके कारण लगभग साढ़े तीन वर्ष से काम ठप पड़ा है। एयरफोर्स की एनओसी न मिलने कारण साढ़े तीन साल से परियोजना पूरी नहीं हुई। यह पुल प्रयागराज एयरपोर्ट के दृष्टिगत महत्वपूर्ण था। आरओबी पुल निर्माण कम समय में संगम क्षेत्र पहुंचने में सबसे सुविधाजनक मार्ग था। तभी से विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आरओबी निर्माण को पूर्ण कराने के गम्भीर रूप से प्रयासरत हो गए।

मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री एके शर्मा ने पत्र में लिखकर बताया है कि बेगम बाजार रेलवे आरओबी निर्माण पूर्ण कराने का प्रस्ताव व्यय वित्त समिति से पुनरीक्षित वित्तीय स्वीकृति की अनुमति और पुनरीक्षित वित्तीय स्वीकृति के पश्चात अवशेष कार्य का प्रारम्भ कर महाकुम्भ मेला 2025 के पूर्व पूर्ण कराया जाना प्रस्तावित हैं। वित्त समिति से जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद की आस शहर पश्चिमी प्रयागराज वासियों में जग गयी है। शहर पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह के खाते में एक और उपलब्धि आरओबी का निर्माण पूरा होने पर हो जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story