बेगमपुरा, सियालदह समेत मुरादाबाद मंडल की 34 ट्रेनों का रूट 10 मई तक बदला

बेगमपुरा, सियालदह समेत मुरादाबाद मंडल की 34 ट्रेनों का रूट 10 मई तक बदला
WhatsApp Channel Join Now
बेगमपुरा, सियालदह समेत मुरादाबाद मंडल की 34 ट्रेनों का रूट 10 मई तक बदला










- अंबाला रेल मंडल के शंभू रेलवे स्टेशन पर चल रहा किसान आंदोलन

मुरादाबाद, 08 मई (हि.स.)। अंबाला रेल मंडल के शंभू रेलवे स्टेशन पर 20 दिन से अधिक समय से किसान धरने पर डटे हुए हैं। इसके कारण पंजाब- जम्मू जाने वाली ट्रेनें अंबाला चंडीगढ़ होकर चलाई जा रही हैं। बेगमपुरा, सियालदह समेत मुरादाबाद मंडल की 34 ट्रेनों का रूट आज से 10 मई तक बदला रहेगा। आंदोलन के कारण डायवर्जन से तमाम ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इसके कारण मंडल में अब तक 5000 से ज्यादा यात्री अपने टिकट रद्द करा चुके हैं। कई यात्री रेलवे स्टेशन पर लंबा इंतजार करते नजर आते हैं।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि (15097) भागलपुर जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस, (12237) बनारस जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस, (15652) गुवाहटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, (18103) टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, (13005) हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल, (13151) कोलकाता जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस, (13307) धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस, (14617) पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, (14649) जयनगर अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस, (12491) बरौनी-जम्मूतवी मोरध्वज एक्सप्रेस, (12357) कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, (12355) पटना जम्मूतवी एक्सप्रेस, (14603) सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस, (12203) सहरसा- अमृतसर गरीवरथ एक्सप्रेस, व (12407) न्यूजलपाईगुड़ी व अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस, (15933) न्यूतिनसुकिया अमृतसर एक्सप्रेस, (04651) जयनगर- अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस चार तक अंबाला चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा- सरहिंद-सानेहवाह होकर चलेंगी।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने कहा कि वापसी में अमृतसर से लौटने के दौरान ये सभी ट्रेनें सानेहवाल- चंडीगढ़-अंबाला होकर चलेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story