भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रामकथा का उद्घाटन करेंगे

भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रामकथा का उद्घाटन करेंगे
WhatsApp Channel Join Now
भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रामकथा का उद्घाटन करेंगे


रामकथा से पूर्व लोदीपुर निवादा गांव में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

हमीरपुर, 01 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद के लोदीपुर निवादा गांव में 02 दिसंबर से 10 दिसंबर तक होने वाली श्री राम कथा एवं श्री राम महायज्ञ के पूर्व शुक्रवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में बड़ी तादाद में महिलाएं, पुरुषों एवं बच्चों ने भाग लिया। 02 दिसंबर से होने वाली रामकथा का उद्घाटन भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे।

कलश यात्रा के आगे सजे धजे हाथी घोड़े बैंड बाजे चल रहे थे। इसके बाद महिलाएं अपने सिर पर जल से भरे हुए कलश लेकर चल रही थी। कलश यात्रा गांव के सभी मंदिरों में पूजा अर्चन करने के बाद राम कथा के लिए बनाए गए विशाल पंडाल में जाकर समाप्त हुई। कलश यात्रा के लिए लोगों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। कलश यात्रा के दौरान भक्ति गीतों व जय श्री राम के नारों से निवादा ग्राम की गलियां गूंज उठी।

श्रीराम कथा व श्री राम महायज्ञ में भाग लेने के लिए बाहर से तमाम साधु संतों का आगमन शुरू हो गया है। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ० आशीष गौतम ने बताया कि उद्घाटन समारोह में महेश चंद्र चतुर्वेदी अपर महाधिवक्ता, शिव शंकर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा, मनीषा अनुरागी विधायक राठ अध्यक्ष जिला पंचायत जयंती राजपूत शाहिद अन्य गणमान्य लोगों के आने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story