प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के पूर्व वाराणसी में राहुल गांधी निकालेंगे न्याय यात्रा,कार्यकर्ता दिखायेंगे दम
-चार किलोमीटर की यात्रा को रोड शो में बदलने की तैयारी, जनसम्पर्क में जुटे पदाधिकारी
वाराणसी,11 फरवरी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में सियासी गर्माहट दिखने लगी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार से उत्तर प्रदेश की सीमा जनपद चंदौली के सैयदराजा नौबतपुर में 16 फरवरी को प्रवेश करेगी। कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के अनुसार जनपद चंदौली में प्रवेश करने के बाद सैयदराजा के नेशनल इंटर काॅलेज में राहुल गांधी की विशाल जनसभा होगी। जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की भारी संख्या में जुटान होगी।
सैयदराजा में जनसभा के जरिए कांग्रेस के लिए सियासी जमीन बनाने के बाद राहुल गांधी की यात्रा पड़ाव स्थित अवधूत भगवान राम आश्रम के पास पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम के बाद 17 फरवरी को यात्रा राजघाट कज्जाकपुरा के रास्ते वाराणसी के शहरी सीमा में आएंगी। गोलगड्डा से न्याय यात्रा,आदमपुर हरतीरथ से विश्वेश्वर गंज, मैदागिन चौराहा तक लगभग चार किलोमीटर तक रोड शो में बदल जाएगी। राहुल गांधी के रोड शो में पार्टी कार्यकर्ता पूरे दमखम के साथ शामिल होंगे। यात्रा के चौक ज्ञानवापी पहुंचने पर राहुल गांधी और पार्टी के नेता श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में विधिवत हाजिरी लगाने के बाद पुन: यात्रा में शामिल होंगे।
गौदौलिया चौराहे पर आमजन को सम्बोधित करने के बाद न्याययात्रा मंडुआडीह चौराहे पर पहुंचेगी। यहां पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता का स्वागत करेंगे। इसके बाद न्याय यात्रा भदोही के लिए रवाना होगी। पार्टी के वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे और पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा के अनुसार भदोही के राजपुरा चौराहा पर जनसभा के बाद ज्ञानपुर इंटर कालेज में यात्रा में शामिल लोग रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन गोपीगंज चौराहा से पुन: यात्रा प्रारंभ होगी और हंडिया होते हुए प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगी।
न्याय यात्रा प्रयागराज से 19 फरवरी को प्रतापगढ़-अमेठी पहुंचेगी। 20 फरवरी को अमेठी से रायबरेली होते हुए लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। उत्तर प्रदेश में यात्रा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय राहुल गांधी के साथ चलेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।