शादी से 48 घंटे पहले दूल्हा गायब, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

शादी से 48 घंटे पहले दूल्हा गायब, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
WhatsApp Channel Join Now
शादी से 48 घंटे पहले दूल्हा गायब, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका


गाजियाबाद,17दिसम्बर(हि.स.)। मुरादनगर थाना इलाके के सुराना गांव से शादी से दो दिन पहले दूल्हा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए गांव के दो युवकों पर अपहरण करने की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुराना गांव निवासी सारिक ने बताया कि उसके भाई शुएब (22) की आज रविवार को शादी होनी थी और सुबह बरात जानी थी। लेकिन इससे पहले 15 दिसम्बर की शाम वह घर से खेत पर जाने के लिए निकला था। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। मोबाइल पर संपर्क किया तो बंद आ रहा है। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। शादी का माहौल गम बदल गया है। एसीपी नरेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।

सारिक पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि गांव में उनकी एक परिवार से रंजिश चल रही है। इसने आशंका जताई कि उन लोगों ने शुएब का अपहरण किया गया है।शादी के चलते घर पर मेहमान भी आए हुए हैं और उन्हें भी इस बात का डर सता रहा है।

-हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली /पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story