सीतापुर -हरगांव में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, छह गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सीतापुर -हरगांव में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, छह गिरफ्तार


सीतापुर -हरगांव में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, छह गिरफ्तार


सीतापुर -हरगांव में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, छह गिरफ्तार


बजरंगदल के साथ मौके पर पहुंच पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया

सीतापुर, 23 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ जहां धर्म परिवर्तन के मामलों में बेहद गंभीर है तो वहीं दूसरी तरफ धर्म परिवर्तन कराने वालों के हौसले भी बुलंद हैं। चोरी छुपे चंगाई सभा के नाम पर हिंदुओं को भ्रमित कर हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत हरगांव के कस्बा हरगांव में एक मकान में काफी समय से धर्मांतरण का खेल चल रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मकान को घेर लिया। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस को सूचना देने पर हरगांव पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कई महिला, पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया। मकान की तलाशी में बड़ी मात्रा में धर्मांतरण सामग्री व किताबें भी बरामद की गई।

हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत हरगांव के कस्बा हरगांव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पीछे बने मकान में बनी चर्च में पुलिस की नाक के नीचे काफी समय से धर्मांतरण का खेल चल रहा था। रविवार को मिली सूचना पर हरगांव पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर मकान में अवैध रूप से बंद कुछ कार्यकर्ताओं को छुडाते हुए वहां पर मौजूद पादरी सुरेश चंद्र पुत्र सटल्लू सहित 6 महिलाओं व चार पुरूषों को पकड़कर कर भारी मात्रा में ईसाई धर्म संबंधित पाठ्य सामग्री भी बरामद की गई।

बताया जा रहा है कि इस चर्च में धर्म परिवर्तन करने का खेल बहुत दिनों से चोरी छुपे चल रहा था यह चर्च स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हरगांव के पीछे बने कथित पादरी सुरेश चंद्र रैदास पुत्र सटल्लू रैदास के मकान में काफी समय से चल रही है। सूचना पाकर बजरंगदल के जिला संयोजक अनुज भदौरिया ,जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, सीनू मिश्र ,सतीश कुमार, आदि बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने उक्त मकान को घेरकर पास गांवों के गरीब महिलाओं व पुरुषों को बरगलाकर हिंदू धर्म छोडवाकर ईसाई बनाया जा रहा था।

बजरंगदल के कार्यकर्ता सतीश कुमार मिश्र, मोनू सिंह, सत्येंद्र सिंह को कारण पूंछने पर पादरी सुरेश चंद्र पुत्र सटल्लू ने जबरिया बंधक भी बनाया ,सूचना देने पर पहुंची पुलिस बल के द्वारा छुडाया गया। पुलिस ने चर्च बने मकान से कई बाइबिलें,मजींरा, झुनझुना भी बरामद किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के अनुसार संबंधित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पकडे़ गए आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

वहीं क्षेत्राधिकारी सदर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना रविवार पुलिस को मिली थी मौके पर कई लोगों को पकड़ा गया था जिनमें 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार लोगों में सुरेश पुत्र सटलू, उत्तम वाल्मीकि, नूतन कुमार, सुरेश चंद, विनीत कुमार रैदास मीना देवी, व लाडली प्रमुख है जिसमें लाडली जनपद खीरी की रहने वाली है बाकी सभी पांच लोग हरगांव थाना अंतर्गत निवासी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

Share this story