बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू को एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा

बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू को एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा
WhatsApp Channel Join Now
बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू को एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा


संत कबीरनगर, 10 मई (हि.स.)। जनपद में एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू ने पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित अध्यापक कृष्णचंद खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र के नैना झाला में नियुक्त है। वेतन बढ़ोतरी के नाम पर बाबू ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

पीड़ित के शिकायत पर बस्ती जनपद की एंटी करप्शन टीम मौके पर पहुंची और रिश्वत लेते आरोपी बीएसए कार्यालय का बाबू सरतेंदु कुमार को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ खलीलाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र/दीपक/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story