प्रधानमंत्री बनना बड़ा मुद्दा नहीं बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा - अरविंद सिंह गोप
जौनपुर, 22 मई (हि.स.)। छटवें चरण के मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के समर्थन में मतदान की अपील की । उन्होंने पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई के मियांपुर आवास पर प्रेस वार्त के दौरान कहा कि आज बेरोजगारी का मुद्दा रोजगार सबसे बड़ा है। ये जो चुनाव है , कैसे देश को मजबूत किया जायेगा। नौजवानों को रोजगार कैसे दिया जायेगा। महिलाओं को सम्मान, किसानों को वाजिब मूल्य मिले।
भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब किसान सड़क पर उतरे तब काला कानून वापस हुआ। इस चुनाव में पहले चरण में ही भाजपा का पसीना छूट गया। चार जून को इण्डिया गठबंधन की सरकार बनेगी। इण्डिया गठबंधन की बहुमत आने पर प्रधानमंत्री बनना बड़ा मुद्दा नहीं है। बहुमत आने के बाद तय हो जाएगा कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/रवीन्द्र कुमार
/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।