अविराम साधना का ही प्रतिफल है नरेन्द्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना : योगी

अविराम साधना का ही प्रतिफल है नरेन्द्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना : योगी
WhatsApp Channel Join Now
अविराम साधना का ही प्रतिफल है नरेन्द्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना : योगी


लखनऊ, 09 जून (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश में नई सरकार बनने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं, आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई!

उन्होंने अपने संदेश में लिखा है कि आपकी अविराम साधना का ही प्रतिफल है कि पिछले 10 वर्षों में राष्ट्र का 'नव उत्थान' हुआ है। गरीब, महिला, युवाओं के साथ ही देश के वंचित वर्ग का जीवन आसान हुआ है। विरासत, विकास व विश्वास को संजोए यह अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक उपलब्धि देश और एनडीए परिवार को गौरवभूषित तथा हर्षित करने वाली है।

उन्होंने विश्वास जताया है कि 140 करोड़ भारतवासियों की सुख, शांति और समृद्धि के लिए साधनारत प्रधानमंत्री का यह कार्यकाल निःसंदेह 'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' की संकल्पना को साकार करते हुए भारत को विश्व में महाशक्ति के रूप में स्थापित करने वाला सिद्ध होगा। भारत माता की जय !

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story