साधू का वेश धारण कर लूटपाट करने वाले चार युवकों को लोगों ने पीटा
लखनऊ, 10 अगस्त (हि.स.)। राजधानी लखनऊ में गोसाईगंज इलाके में साधू का वेश धारण कर लूटपाट करने वाले चार युवकों को क्षेत्रीय लोगों ने पकड़कर पीट दिया। शुक्रवार को सोशल मीडिया में पीटने का वीडियो सार्वजनिक हुआ है। पुलिस ने इन चारों युवकों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
गोसाईगंज के महुराकला गंगाखेड़ा गांव के ग्रामीणों ने चार लोगों को पकड़ा जो साधू का वेश धारण करके क्षेत्र में लोगों को सम्मोहित करके उनसे ठगी, लूटपाट करते हैं। स्थानीय लोगों ने इन लोगों से पूछताछ की फिर सही उत्तर न मिलने पर उनकी पिटाई कर दी। पिटने के बाद चारों युवकों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
थाना प्रभारी बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि यह चारों युवक आकाश, अक्षय, राकेश और अमित मेरठ जनपद के रहने वाले हैं। इन लोगों से पूछताछ चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।