पहली बार वोट करने वाले युवा मतदाताओं का सम्मान
बस्ती, 25 मई (हि.स.)। बस्ती लोकसभा सीट के लालगंज बाजार के बूथ संख्या 371, 72 एवं 73 पर पहली बार वोट करने आए युवा मतदाताओं को लोगों ने चंदन लगाकर अभिवादन किया।
भाजपा नेता एवं स्थानीय निवास अमृत कुमार वर्मा ने कहा कि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। इसको लेकर नव मतदाता उत्साहित रहते हैं, उनके उत्साह में चार चांद लगाने के स्थानीय निवासियों द्वारा चन्दन लगाकर अभिवादन किया गया। बताया कि नव मतदाताओं के साथ ही साथ सभी मतदाताओं को चंदन लगाया गया।
इस मौके पर सियाराम वर्मा, बबलू कसौधन, कृष्णलाल अग्रहरी, संजीत कुमार, रघुनन्दन सैनी, प्रमोद सैनी, संदीप मोदनवाल, अनूप चौधरी, पवन कुमार, राजू वर्मा, ओमकार सोनी, पारुल मौर्या, सुहेल अहमद, दुर्गेश वर्मा, नीरज कुमार सहित स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थानसमाचार/महेंद्र/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।