बेसिक शिक्षा राष्ट्र की नींव, इसे मजबूत करना हम सभी की जिम्मेदारी : अनिल कुमार

WhatsApp Channel Join Now
बेसिक शिक्षा राष्ट्र की नींव, इसे मजबूत करना हम सभी की जिम्मेदारी : अनिल कुमार


मुरादाबाद, 26 मई (हि.स.)। लखनऊ में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों का लोकार्पण शुभारम्भ का सजीव प्रसारण मुरादाबाद के पंचायत भवन सभागार में प्रभारी मंत्री अनिल कुमार के साथ विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने देखा। इस मौके पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा के उन्नय्यन के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा राष्ट्र की नींव है जिसे मजबूत करना है हम सभी की जिम्मेदारी है। हमारी सरकार ने जहाँ स्कूलो में भौतिक संशाधन उपलव्ध कराए है, आपकी जिम्मेदारी है बच्चों के शैक्षिक स्तर को उच्च बनाकर उन्हें निपुण बालक बनाएं।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्याय का विधान परिषद सदस्य सत्यपाल सैनी, नगर विधायक मा रितेश गुप्ता, एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त ने बच्चों व शिक्षको को सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का वितरण के साथ ही उन्हें सम्मानित किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर स्कूली बच्चों को 1200 रुपये की धनराशि के प्रतीकात्मक चैक, पाठ्यपुस्तक वितरण, स्मार्ट क्लास का सफल संचालन करने बाले शिक्षको के अलावा जनपद के 559 विद्यालयो को निपुण विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

अंत मे एडी बेसिक बुद्ध प्रिय सिंह ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ हरनन्दन प्रसाद ने किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार

भाजपा जिला अघ्यक्ष आकाश पाल, रालोद के जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी, कुंदरकी विधायक प्रतिनिधि विक्की ठाकुर, भाजपा महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडुला, जिला मंत्री राजन विश्नोई आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story