बसपा प्रत्याशी को नोटिस हुआ जारी...
बरेली, 15 अप्रैल(हि.स.) । आंवला लोकसभा से बसपा के प्रत्याशी सैय्यद आबिद अली की वायरल वीडियो के बाद नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में मनोना गांव में एक नुक्कड़ सभा के दौरान बीते 10 अप्रैल कों बसपा प्रत्याशी ने भाजपा के प्रत्याशी के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की थी। जिसमें उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ नसबंदी करने, अच्छे खानदान से नहीं हो, तुम टायर पंचर वाले हो, हम हैं आंवला के मालिक, तुम्हारी गाड़ी घुसने नहीं देंगे,जैसे बेतुके बयान दिये थे। जिसकों आदर्श आचार संहिता के विधिक मानदण्डों के विरुद्ध माना गया।
वहीं मुख्य विकास अधिकारी रिटेनिंग ऑफिसर के द्वारा निर्देशित किया गया है। कि 48 घंटे के अंदर जवाब प्रस्तुत करें अन्यथा समय अवधि के बाद जवाब देने तथा जवाब संतोषजनक न होने की दशा में कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।