बरसात से मकान ढहा, दंपति समेत पांच लोग दबकर घायल
फतेहपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। जनपद में बीते 36 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश अब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। शनिवार को बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह गया। मलबे में दबकर एक ही परिवार के दंपति समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही एक बच्ची को कानपुर रेफर किया गया है।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर मजरे उन्नौर गांव निवासी जितेंद्र सिंह का कच्चा मकान है। बीती रात से रुक-रुककर बरसात हो रही थी। बारिश की वजह से मकान की छत भर भराकर कर गिर गई। मलबे की चपेट में स्वयं जितेंद्र के साथ उनकी पत्नी ज्ञानमती देवी व बेटी सोनाक्षी सिंह, आरुषि सिंह और बेटा अवी प्रताप सिंह आ गए। इस हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों के साथ ग्रामीण मौके पर दौड़कर पहुंचे और सभी लोगों को मलबे से बाहर निकाला। इसके बाद सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद जिला अस्पताल पहुंचाया गया। आरुषि सिंह (10) की हालात को नाज़ुक देखकर चिकित्सक ने कानपुर रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि आरुषि जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग से क्षेत्रीय लेखपाल ज्ञान प्रताप मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शासन से मिलने वाली सहायता राशि के लिए लिखा पढ़ी की जा रही है। पीड़ित परिवार को शीघ्र ही आर्थिक मदद दिलाई जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार / दीपक वरुण / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।