शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे दो युवकों की मार्ग दुर्घटना में मौत
बरेली, 26 नवम्बर (हि.स.)। जनपद में फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के माधौपुर रेलवे क्रासिंग के पास अज्ञात वाहन की टक्कर में मोटर साइकिल सवार दो भाईयों की मौत हो गई। इनमें एक युवक की नौ दिसम्बर को शादी और वह अपने भाई के साथ शादी का कार्ड बांटकर घर वापस लौट रहा था। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
अलीगंज थाना क्षेत्र के गैनी निवासी संदीप (29) लालपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। अपने फुफेरे भाई थाना शाही के कुल्छा निवासी प्रीतम (20) के साथ अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिए शनिवार की शाम को रिश्तेदार के यहां गए थे। बीती रात को वापस लौटते वक्त फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के माधौपुर रेलवे क्रासिंग के पास अज्ञात वाहन ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। संदीप की मौके पर ही मौत हो गई और भाई प्रीतम ने रविवार की सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर दोनों युवकों के परिजन जमा है।
इस दौरान चाचा राजवीर ने बताया कि नौ दिसम्बर को संदीप की शादी थी। दोनों भाई शादी की दावत देने के लिए निकले थे। देर रात को हुए हादसे में दोनों भाईयों की मौत हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।