बरेली कॉलेज मिड टर्म परीक्षा का कार्यक्रम जारी
बरेली, 08 दिसम्बर(हि.स.)। स्नातक सेमेस्टर की मिड टर्म मेजर परीक्षाएं 9 दिसम्बर से शुरू होकर 14 दिसम्बर तक चलेंगी। बरेली कॉलेज के स्नातक सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया है। मीडिया प्रभारी प्रो.एसी त्रिपाठी के मुताबिक बीए, बीएससी, बीकॉम के पंचम सेमेस्टर की मिड टर्म मेजर परीक्षाएं 9 दिसम्बर से शुरू होकर 14 दिसम्बर तक चलेंगी। प्रतिदिन चार पाॅलियों में परीक्षाएं होंगी। पहली पाॅली सुबह नौ से 10 बजे तक, दूसरी पूर्वाह्न 11 से दोपहर 12 बजे तक, तीसरी अपराह्न 1 से दो बजे तक, चौथी 3 बजे से अपराह्न चार बजे तक होगी। इसमें लिखित परीक्षा और प्रयोगात्मक परीक्षा भी होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा जारी सेमेस्टर परीक्षा का प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है।
हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।