स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बरेका तिरंगे में सजा, कर्मी आह्लादित

WhatsApp Channel Join Now
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बरेका तिरंगे में सजा, कर्मी आह्लादित


स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बरेका तिरंगे में सजा, कर्मी आह्लादित


स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बरेका तिरंगे में सजा, कर्मी आह्लादित


—पूरे शहर में चेकिंग अभियान, संदिग्धों पर नजर

वाराणसी, 14 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार शाम बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) प्रशासन भवन सहित नगर के सार्वजनिक प्रतिष्ठान, व्यावसायिक इमारतें, घर जगमग रोशनी से सराबोर है। बरेका के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार बरेका प्रशासनिक भवन को तिरंगे रंग के झालरों से सजाया गया है, जिससे भवन की शोभा और भी बढ़ गई है।

उन्होंने बताया कि सजावट भारतीय ध्वज के तीन रंगों-केसरिया, सफेद, और हरे रंग के झालरों से की गई है। यह दृश्य देखने में अत्यंत आकर्षक लग रहा है और राष्ट्रभक्ति का भाव उत्पन्न करता है। भवन पर की गई यह सजावट रात में रोशनी के साथ और भी मनमोहक प्रतीत हो रही है, जिससे पूरे वातावरण में स्वतंत्रता दिवस का उल्लास और गर्व महसूस किया जा रहा है।

उधर, नगर के सार्वजनिक स्थानों, होटलों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा ने मंडुवाडीह पुलिस के साथ बनारस स्टेशन समेत क्षेत्र के होटलों में चेकिंग अभियान के साथ सड़कों पर चेंकिग के बीच वाहनों की डिग्गी खोलवाकर तलाशी ली। चेकिंग अभियान शहरी थाना क्षेत्रों में देर तक चलता रहा। होटलों में पुलिस अफसरों ने रजिस्टर के साथ ठहरे लोगों की जानकारी ली। रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध लोगों के साथ उनके सामानों की भी तलाशी ली गई। पुलिस के चेकिंग अभियान से पूरे जिले में वाहन चालकों के बीच अफरा तफरी की स्थिति दिखी। स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले की संवेदनशीलता को देखते हुए हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सभी थानाध्यक्षों व प्रभारी निरीक्षकों के साथ ही चौकी प्रभारियों को भी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देश पुलिस कमिश्नर ने दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story